Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi

Motivational Hindi Suvichar, Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi, Whatsapp Suvichar in Hindi, Suvichar in Hindi Motivational, Gujarati Suvichar
ADMIN
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi

Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi
Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi

सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर,

उससे जरुरी है अपनी असफलता से सीख लेना !!



जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,

कामयाबी उसकी दासी है !!



सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,

और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !!

10 Suvichar in Hindi

लक्ष्य पर आधे रस्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे,

क्यूंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा !!



जितने का सबसे ज्यादा मजा तब आता है,

जब सारे आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो !!



असफलता को मार्ग का एक मोड़ समजना चाहिए,

ना की यात्रा की समाप्ति !!



कमजोर लोग तब रुकते है जब वे थक जाते है,

और विजेता तब रुकते है जब वे जित जाते है !!



संभव और असंभव के बिच की दुरी,

व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है !!

 

Sad Suvichar in hindi


जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,

उसे कोई भी हरा नहीं सकता !!



अपने लक्ष्य को वे लोग ही वेध पाते है,

जो समय-समय पर अपनी गलती का खुद अवलोकन करते है !!



खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की,

दूसरों की बुराई का वक्त ही न मिले !!



संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है,

असंभव से भी आगे निकल जाना !!



दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है,

एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर मिलती है !!



"नियत साफ और मकसद सही हो 

यकीनन किसी न किसी रूप में 

ईश्वर भी आपकी मदद करते हैं..!!

Aaj Ka Suvichar Hindi Me

"स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, 

संतुष्टि सबसे बड़ी संपत्ति, 

मुस्कुराहट सबसे बड़ी ताकत, 

वफादारी सबसे अच्छा रिश्ता..!! "



"क्रोध एक ऐसी आग है, जो दूसरे 

का नुक्सान करे या न करे खुद का 

नुक्सान ज़रूर करती है..!! "




"जब दुनिया कहती है कि 

अब कुछ नहीं हो सकता, वहीं सही 

समय होता हैं, कुछ कर दिखाने का..!!



"अकेले होना और अकेले रोना 

इंसान को बेहिसाब मजबूत बना देता है..!!




जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है,

उन्हें रात छोटी लगती है।

जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता है,

उन्हें दिन छोटा लगता है।

 

Suvichar in Hindi Motivational


लोगों की निंदा से परेशान

होकर, अपना रास्ता ना बदलना

क्योंकि सफलता शर्म से नही,

साहस से मिलती है।

અમારી બીજી પોસ્ટો:- Krishna Suvichar Gujarati


सकी फितरत हमेशा

बदलने की हो वह कभी किसी

का नही हो सकता, चाहे वह

समय हो या इंसान..!



जिंदगी में जीतने के लिए जिद होनी चाहिए

हारने के लिए तो एक डर ही काफी है..!!



सही फैसला लेना काबिलियत नही है,

फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है…



किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की

जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है…



जीवन में ज्यादा रिश्ते ज़रूरी नही हैं,

पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है।



परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं..

उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं..।



गुस्से में कभी गलत मत बोलो, मूड तो ठीक हो ही जाता है,

पर बोली हुई बातें वापस नही आती…

 

Today Suvichar in Hindi


अकेले हो तो… विचारों पर काबू रखो

सबके साथ हो… तो जुबान पर काबू रखो…




प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ

भगवान पर निर्भर करता है

और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ

आप पर निर्भर करता है…




सोच का ही फ़र्क होता है,वरना समस्याएं आपको

कमजोर नही बल्कि मज़बूत बनाने आती हैं…



अपने अंदर का बचपना हमेशा जिंदा रखो...

क्योंकि ज्यादा समझदारी Life को Boring बना देती है.



सपने आराम से सोकर देखे जाते हैं

पर इन्हें पूरा करने के लिए कई रातें 

बिना सोएं मेहनत करनी पढ़ती हैं।



जिस काम में दिल लगे

उसमें जान लगा दो।

Whatsapp Suvichar in Hindi


जब लोग आपसे मुकाबला नहीं कर पाते

तो फिर वह नफरत करते हैं।



कर्म अच्छा हो या बुरा 

किये बिना कुछ अच्छा नहीं होगा।



अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो

की जो तुम्हे खोएगा यकीनन रोयेगा।



इमांदारी एक महंगा शौंक हैं,

जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं...



जो सुख में साथ दे वो रिश्तें होते हैं.

और जो दुःख में साथ दे वो फरिश्ते होते हैं।



शिक्षा शेरनी का दूध हैं, 

जो पियेगा वो दहाड़ेगा।



हमने तूफानों से घबराना 

नहीं टकराना सीखा है।

Hindi Suvichar On Life Status


अगर कड़ी मेहनत आपका हथियार हैं.

तो एक ना एक दिन सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी।

 


અમારી બીજી પોસ્ટો:- Gujarati Suvichar Sms



कुछ ही लोग बदलने को तैयार होते हैं, इसलिए कुछ ही 

लोग सफल हो पाते हैं।



अगर जिन्दगी में खुश रहने की वजह ना हो, 

तो खुशियों के बहाने ढूँढिये।




Mindset हमेंशा ऐसा रखना चाहिए, जो मुझे आता है 

वो मैं कर लूंगा जो मुझे नहीं आता वो मैं सीख लूंगा।



आपमें शुरू करने की हिम्मत हैं, 

तो आपमें सफल होने के लिए भी हिम्मत है।



समय और शिक्षा का सही उपयोग 

ही व्यक्ति को सफल बना देता है।




समय इंसान को सफल नहीं बनाता

 बल्कि समय का सही इस्तेमाल ही इंसान को सफल बनाता हैं।




बहाने देनें के बजाए आपके पास 

जो कुछ भी हैं..उसका उपयोग करें..

 


Motivational Hindi Suvichar


अहंकार और संस्कार में फर्क है,

अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,

संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।



अगर आपके पास मन की शांति है तो

समझ लेना आपसे अधिक भाग्यशाली कोई नहीं है.!!




Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.